दुमका में ओवरलोडिंग वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, उपायुक्त ने कही ये बात

Thursday, Jul 02, 2020-02:02 PM (IST)

दुमकाः झारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने जिले में क्षमता से अधिक सामग्री की ढुलाई करने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का संकेत दिया है।

जानकारी के अनुसार, उपायुक्त राजेश्वरी बी. ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्र की सड़कों पर परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दुमका जिलान्तर्गत विभिन्न पथों पर यातायात का भार बढ़ गया है। बारिश के मौसम में ओवरलोड गाड़ियों के परिचालन की वजह से सड़कों में टूट-फूट भी हो रही है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में यातायात को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने के साथ सुगमता पूर्वक वाहनों के परिचालन के लिए समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static