पैतृक गांव पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, परिवार के सदस्यों को दी सांत्वना

Saturday, Aug 09, 2025-01:01 PM (IST)

रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास रामगढ़ जिले के नेमरा पहुंचकर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के परिवारजनों से मिले एवं उन्हें याद किया।

रबीन्द्रनाथ महतो ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु जी के सानिध्य में गुज़ारे पुराने दिनों को याद करते हुए बहुत सारी घटनाओं को भी उनके परिवार जनों के साथ साझा किया। इसी क्रम में अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज़ादी के बाद सामाजिक सरोकार से जुड़े आंदोलन का सूत्रपात का बड़ा द्दष्टांत झारखंड से मिलता है और जो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में शुरू हुआ था। भले ही आज गुरु जी हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके मार्गदर्शन समाज के लिए एक दर्शन के समान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static