पत्नी के अवैध संबंध के चलते गुस्साए पिता ने 4 साल की मासूम को लगाई आग, हालत गंभीर

Saturday, Oct 08, 2022-02:22 PM (IST)

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध के पता चलने पर अपनी 4 साल की बेटी को आग लगा दी। आग लगाने के बाद हैवान बाप फरार बताया जा रहा है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स में रेफर कर दिया। बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

हैवान पिता ने लगाई मासूम को आग
मामला जिले के सुदूरवर्ती किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग गांव का है। जानकारी के मुताबिक यहां पप्पू नामक युवक को संदेह था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। शुक्रवार की देर शाम पप्पू शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया। इसके बाद वह अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा। पप्पू ने अपनी पत्नी को चाकू दिखाकर जान से मारने की कोशिश की। जिसके बाद पप्पू की पत्नी हीरा देवी घर से बाहर भाग गई। इसी बीच पप्पू तुरी ने अपनी 4 साल की बेटी को घर के कमरे में बंद कर आग लगा दी। जिसकी वजह से मासूम बच्ची 80 प्रतिशत तक जल गई है। बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने स्वजनों का बयान दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां भी काफी खौफ में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static