हाथियों के झुंड से बिछड़ कर कुएं में गिरा हाथी, वन विभाग ने घंटों रेस्क्यू कर सकुशल निकाला बाहर
Saturday, Sep 07, 2024-06:27 PM (IST)
गढ़वा: गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के शेरा शाम गांव स्थित भट कुआं में एक हाथी अपने हाथियों के झुंड से बिछड़ कर एक भटकुआं में गिर गया जिसके बाद हाथियों के चीत्कार से गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना रात में वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद हाथी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस काम में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आए हाथी भगाने के टीम को लगाया गया जिसके बाद हाथी को चार घंटे तक सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।
इसके सभी हाथी उस हाथी को भी लेकर अपने साथ जंगल की ओर निकल गए। वहीं, यह वन विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि रहा कि समय रहते और सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम एक्शन में नजर आई।