विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, MLA ने विरोधियों पर लगाया आरोप

Saturday, Jan 11, 2025-03:24 PM (IST)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के अंर्तगत झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पर स्थित सिंह मेंशन झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के समीप गोलीबारी की घटना घटी है। घटना सुबह 5:00 के आसपास बताई जा रही है।

वहीं इस पूरे मामले पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना की सूचना मुझे मिली है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले भी कुछ लोग मेरे कार्यालय में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करना का प्रयास किया है। यह जांच का विषय है। विधायक ने बताया कि फायरिंग किया गया है। कल हम लोकल पुलिस को संज्ञान में दे चुके हैं कि कार्यालय के बाहर हमारे स्टाफ के साथ मारपीट की गई है। कुछ कम्प्यूटर और समान चोरी कर ले गए है। मुझे संदेह है हम पहले सीसीटीवी फुटेज देखेंगे उसके बाद मामले की लिखित शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि विरोधियों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है। विरोधी घबरा गए हैं।

इधर, झरिया थाना के इंस्पेक्टर शशि रंजन सिंह ने कहा कि मुझे फायरिंग की घटना की सूचना नहीं है। फायरिंग के संबंध में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। बता दें कि फिलहाल फायरिंग की घटना पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच पड़ताल के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static