लोकसभा चुनाव के लिए आजसू की रणनीति तैयार, 29 सितंबर से Ranchi में तीन दिवसीय सम्मेलन का होगा आयोजन
Thursday, Sep 28, 2023-05:20 PM (IST)

रांची: झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति व पार्टी का एजेंडा तय करने के लिए शुक्रवार से रांची में तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रांची के मोराबादी मैदान में होने वाले इस सम्मेलन में राज्य के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्ग लोगों की समस्याओं, विचारों और सुझावों पर मंथन किया जाएगा। आजसू के पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''सम्मेलन के दौरान झारखंड की चुनौतियों और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विभिन्न राजनीती दलों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और विशेषज्ञ इस चर्चा में भाग लेंगे। उनके विचारों को सुना जाएगा ताकि एक नए व विकसित झारखंड का खाका तैयार किया जा सके।''
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन, झारखंड के विकास में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा और उनके समाधान के लिए बहुत जरूरी साबित होगा। पार्टी के प्रवक्ता देव शरण भगत ने बताया, ''सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति व एजेंडा तय किया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि सम्मेलन के पहले 2 दिन ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर के 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अंतिम दिन 32 हजार गांवों से पार्टी के प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।