कृषि मंत्री ने डॉ करमा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का किया उद्घाटन, कहा- खेल केवल स्वस्थ शरीर के लिए ही नहीं बल्कि...
Friday, Sep 12, 2025-06:19 PM (IST)

रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची में स्थित डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में डॉ करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन किया।
इस टूर्नामेंट में छात्रावास से जुड़े 16 लड़कों और 8 लड़कियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका उद्देश्य आदिवासी युवाओं में खेल को प्रोत्साहित करना और छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत डॉ करमा उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। कृषि मंत्री तिर्की ने कहा कि खेल केवल स्वस्थ शरीर के लिए ही नहीं बल्कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने इस आयोजन को डॉ करमा उरांव की विचारधारा को जीवंत रखने का सफल प्रयास बताया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि फुटबॉल में जीत-हार निश्चित है, लेकिन इस आयोजन से खिलाड़ियों को एक दूसरे को जानने, सीखने और बेहतर बनने का मौका मिलेगा। इसी के साथ खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर भी पाएंगे।
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य डॉ करमा उरांव के आदर्शों को युवाओं के दिलों-दिमाग में हमेशा जीवित रखना है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से छात्र स्वास्थ्य और आत्मविश्वास दोनों पाते हैं। उन्होंने झारखंड के गांव-गांव में फुटबॉल और हॉकी के लंबे समय से चले आ रहे लगाव पर गौर करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना चुके हैं और आगे भी बनाते रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में जैप वन बैंड के द्वारा सुंदर बैंड प्रदर्शन भी हुआ। इस अवसर पर डॉ हरि उरांव, डॉ शीतल उरांव, शांति उरांव, एलेक्स लकड़ा, बलराम उरांव, जीता उरांव, दिनेश उरांव, बिरसा उरांव, आलोक दुबे, और लाल किशोरनाथ शाहदेव सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Mainiya Samman Scheme: कल से खाते में खटाखट आने लगेंगे पैसे, करम पर्व पर महिलाओं के खिल उठेंगे चेहरे
