सीता सोरेन ने बेटी के साथ गिरिडीह के राजदाह धाम में की बाबा भोले की पूजा, CM हेमंत पर बोला हमला

Monday, Aug 05, 2024-11:01 AM (IST)

गिरिडीह: सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सह भाजपा नेत्री सीता सोरेन अपनी बेटी के साथ बीते रविवार को गिरिडीह के सरिया के भगवान शिव के प्रसिद्ध दरबार राजदाह धाम पहुंची और बेटी के साथ पूजा- अर्चना करते हुए भगवान शिव से राज्य के सुख समृद्धि की कामना की।

राजदाह धाम के पुजारी के वैदिक मंत्रों के बीच भाजपा नेत्री सीता सोरेन और उनकी बेटी ने भगवान शिव की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया और फूल बेलपत्र अर्पित किया। पूजा -अर्चना के दौरान सीता सोरेन का स्वागत सरिया के भाजपा नेताओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ किया। भाजपा नेत्री रजनी कौर समेत कई भाजपा नेता सीता सोरेन और उनकी बेटी को लेकर राजदाह धाम पहुंचे और पूजा- अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।

सीता सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपना महत्वकांक्षा के लिए कोल्हान के एक बड़े आदिवासी चेहरे चंपई सोरेन को सत्ता से हटाने में एक दिन भी नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि जेल से निकलते ही हेमंत सोरेन ने ऐसा साजिश रचा और एक झटके में चंपई सोरेन को कुर्सी से हटा दिया। सीता सोरेन ने आगे कहा कि आए दिन रांची से लेकर पूरे राज्य में सिर्फ धाय- धाय और ठांय- ठांय की आवाज गूंजती है। राज्य में शांति और विधि व्यवस्था से हेमंत सरकार को तो कोई मतलब नहीं है और अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का सहारा लिया जा रहा है। हेमंत सोरेन के साथ कल्पना सोरेन पर भी प्रहार करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि पूरा जेएमएम परिवारवाद के कुर्सी कर बैठा है। गुरु जी के एक बेटे सीएम, बहु गांडेय विधायक और छोटा बेटा भी विधायक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static