DGP अनुराग गुप्ता के बाद चुनाव आयोग ने देवघर के SP को पद से हटाने का दिया आदेश, CM हेमंत ने जताई आपत्ति
Thursday, Oct 31, 2024-04:26 PM (IST)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग एक्टिव मोड पर है। चुनाव आयोग ने अब देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को उनके पद से हटाने का आदेश दिया है।
आयोग के अनुसार, किसी भी चुनाव में उन अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा सकता जिन पर चुनावी कार्यों में अनियमितता, पक्षपात या गड़बड़ी का आरोप हो चुका हो। गृह विभाग 3 आईपीएस अधिकारियों के नाम चुनाव आयोग को भेजेगा, जिनमें से किसी एक को देवघर का नया एसपी नियुक्त किया जाएगा। यह कार्रवाई गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर की गई है। वहीं, चुनाव आयोग के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि दलित आईएएस अफसर को हटाया जा रहा है। उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। अब आदिवासी आईपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है। सीएम हेमंत ने आगे कहा कि आखिर क्यों दलितों और आदिवासियों से बीजेपी को इतनी परेशानी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने झारखंड में होने वाले विधानसभा को लेकर राज्य के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटा दिया। आयोग ने राज्य सरकार को आईपीएस अजय कुमार सिंह को नए डीजीपी के रूप में नियुक्त करने का निर्देश दिया था जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से आईपीएस अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी बनाया गया।