रामगढ़ में मुखिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया तार बरामद
Thursday, Jan 13, 2022-06:07 PM (IST)

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ जिले में बिछा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया की हत्या के एक आरोपी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि महुआटोला गांव के आरोपी साहिल अंसारी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया जबकि हत्या में उसके साथ शामिल रहे दो अन्य आरोपियों की पुलिस अभी तलाश रही है। उन्होंने बताया कि गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने को लेकर पैसे के विवाद के चलते कुछ लोगों ने मिलकर मुखिया की पिछले सप्ताह हत्या कर दी थी।
मुखिया का शव रामगढ़ में बंद पड़ी कोयले की एक खदान से सोमवार को बरामद किया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी के पास से मुखिया का गला घोंटने में प्रयोग किया गया तार भी बरामद कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस पर उपद्रव करने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, हथियार और गोली भी बरामद

कोडरमा: 80 लाख के सोना लूटकांड का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार; ऐसे दिया था लूट को अंजाम
