दुमकाः पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहा आरोपी 32 साल बाद गिरफ्तार

Thursday, Oct 28, 2021-11:24 AM (IST)

 

दुमकाः दुमका जिला पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को 32 साल बाद बुधवार को गिरफ्तार किया है।

दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि आरोपी बाबूलाल हासदा (52) जामा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गाँव का निवासी है। प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर हासदा को उसके गांव से 26 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया।

दुमका के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 32 साल पहले पत्नी की हत्या करने के बाद लाल वारंटी बाबूलाल हासदा फरार हो गया था। पुलिस ने अंतत: मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static