झारखंड में ACB ने एसएसपी कार्यालय के लिपिक को 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

3/30/2022 10:16:08 AM

 

रांचीः झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रांची स्थित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत कर्मचारी दीपक कुमार को मंगलवार को 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अनुसार दीपक कुमार एसएसपी कार्यालय में जीपीएस प्रभारी के पद पर कार्यरत था। शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार पांडेय अवर निरीक्षक के पद से 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके पेंशन और अन्य भुगतान से संबंधित कार्य के एवज में दीपक कुमार ने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। शैलेंद्र कुमार पांडेय ने इसकी शिकायत एसीबी को की।

एसीबी ने मामले के सत्यापन के बाद आरोप को सही बताया है और एसीबी ने आरोपी जीपीएफ प्रभारी लिपिक दीपक कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शैलेंद्र कुमार पांडे मूल रूप से धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाल बंगला स्थित शिव शक्ति कालोनी के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static