राष्ट्रीय जनजाति आयोग अध्यक्ष से मिली आरती कुजूर, रूपा तिर्की को न्याय दिलाने का किया आग्रह

Saturday, Jul 03, 2021-12:33 PM (IST)

 

रांचीः भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और सदस्य से मुलाक़ात की। प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान और सदस्य अनंत नायक से मुलाक़ात कर रूपा तिर्की हत्याकांड से सम्बंधित दस्तावेज और फोटो ग्राफ सौपे साथ ही हत्याकांड से जुड़ी जानकारी दिया और कहा कि झारखण्ड सरकार कैसे रूपा तिर्की हत्याकांड को आत्महत्या बता रही है।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार और पुलिस प्रशासन शुरू से ही इसे आत्महत्या करार देने में लगी है, कैसे रूपा के परिजनों की सहमति के बगैर पोस्टमाटर्म कराया, परिजनों के साहेबगंज में होने के बाबजूद उनकी जानकारी के बगैर रूपा के शव को रांची रवाना कर दिया। शव में लगे चोट और शव की स्थिति देख परिजन और झारखंडी समाज ने इसे हत्या कह जब इसकी सीबीआई जाँच की मांग की तो पुलिस ने पहले परिजनों को लालच दिया जब परिजन झुके नहीं तो पिता को ही अप्राथमिक अभियुक्त बना दिया।

यह इसलिए किया क्योंकि इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री के दाहिने हाथ और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव का नाम आ रहा है। कुजूर ने हत्याकांड से जुड़ी तमाम बातों से आयोग को अवगत कराया।साथ ही झारखण्ड सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया एवं आयोग से रूपा तिर्की हत्याकांड की त्वरित जाँच कर परिजनों को न्याय देने की गुहार लगाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static