यात्री का सामान चोरी कर भाग रहा था युवक, अचानक हाई वोल्टेज तार को कर दिया टच, फिर... मची अफरातफरी
Friday, Apr 04, 2025-05:46 PM (IST)

Jamshedpur Railway Station: झारखंड के जमशेदपुर रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म पर तार को छूते ही नाबालिग के शरीर में आग लग गई। घटना में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला टाटानगर रेलवे स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात को एक नाबालिग किसी यात्री का सामान चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान वह प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 के बीच खड़ी कोयला लदे मालगाड़ी पर चढ़ गया। इसके बाद उसने गलती से हाई वोल्टेज तार को पकड़ लिया। जैसे ही उसने तार को छुआ उसके शरीर में आग लग गई और वह मालगाड़ी के भीतर जा गिरा। वह मालगाड़ी के भीतर गिरा तो मालगाड़ी में रखे कोयले में भी आग लग गई।
घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गई। रेल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। आनन -फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।