धनबाद के फेमस रेस्टोरेंट के खाने में निकला कीड़ा, शिकायत मिलने पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने 25000 का लगाया जुर्माना
Monday, Aug 12, 2024-03:25 PM (IST)
धनबाद: धनबाद के प्रसिद्ध न्यू बॉम्बे स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की है। दरअसल, विभाग ने एक ग्राहक की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की है। फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार ने कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान पर ₹25000 का जुर्माना काटा।
पनीर की सब्जी से निकला कीड़ा
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों प्रीतम कुमार नामक ग्राहक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाने के लिए न्यू बॉम्बे स्वीट्स गए थे। उन्होंने यहां पर स्पेशल थाली के लिए आर्डर किया था। स्पेशल थाली में कई प्रकार के भोजन परोसे गए थे। इसमें परोसी गई पनीर की सब्जी से कीड़ा निकला। जब उन्होंने इसकी शिकायत वहां के कर्मचारियों से की तो उसने बताया कि शिमला मिर्च में कीड़ा होगा। इसके बाद ग्राहक प्रीतम कुमार ने खाद्य सुरक्षा कमिश्नर से इसकी शिकायत की, जिसके बाद न्यू बॉम्बे स्वीट्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की।
बताया जा रहा है कि छापेमारी में ब्रेड समेत कई खाद्य सामग्री एक्सपायर डेट में मिली। वहीं दुकान के मैनेजर का कहना है कि कर्मचारी से गलती हुई है।भविष्य में इसका ख्याल रखा जाएगा।