सालों से घर के सामने खड़े पेड़ ने ली एक ही परिवार के 3 बच्चों की जान, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

Wednesday, Aug 21, 2024-01:05 PM (IST)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक घर के ऊपर सूखा पेड़ गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरलोरिया गांव का है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार शाम को तीनों बच्चे अपने घर के पास में खेल रहे थे। इस दौरान तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी को देख बच्चे घर के अंदर चले गए। इसी बीच सालों से घर के सामने सूखा हुआ सिमर का पेड़ तेज हवा की वजह से अचानक घर पर गिर गया जिससे मकान बुरी धराशायी हो गए और तीनों बच्चे घर के मलबे में दब गए।

घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान कजरू भुइयां की पुत्रियां अंशु कुमारी व रश्मि कुमारी और पुत्र लक्की भूईया के रूप में हुई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static