दुमका में खेलते समय गर्म पानी के टब में डूबने से ढाई साल की मासूम बच्ची ने तोड़ा दम, परिजनों में मची चीख-पुकार
Tuesday, Jan 14, 2025-02:48 PM (IST)
दुमका: झारखंड के दुमका जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक ढाई साल की मासूम बच्ची की गर्म पानी के टब में गिरने से मौत हो गई। वहीं इस भयावह हादसे के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ला गांव में हुई है। मृतक बच्ची की पहचान तनिष्का मुर्मू के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल में सोहराय पर्व मनाने आई थी। वहीं खेलते हुए वह गर्म पानी से भरे टब में गिरने से बुरी तरह झुलस गई। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन दौड़ कर आए और बच्ची को अस्पताल लेकर गए। लेकिन बच्ची की जान बच नहीं पाई।
वहीं इस घटना के बाद बच्ची की मां गहरे सदमें में है। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। वहीं पुलिस ने सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।