बोकारो में  इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

Tuesday, Jul 16, 2024-01:04 PM (IST)

बोकारो : झारखंड के बोकारो में सिटी सेंटर स्थित इलेक्ट्रिक बाइक की दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी गर्म होने से अचानक आग लग गई। वहीं इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

बैटरी गर्म होने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बोकारो सिटी सेंटर सेक्टर-4 की है, जहां न्यू झारखंड मोटर शोरूम में ग्राहक बैटरी गर्म होने के कारण स्कूटी दुकान में लेकर आया था। इस दौरान बैटरी दुकान के अंदर रखते ही विस्फोट हो गई, जिससे भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाकर किसी तरह भागे।

दो दर्जन से अधिक गाड़ियां एवं लाखों रुपए राख
स्कूटी के शोरूम के ऊपरी मंजिल पर हॉस्टल है। जब इस घटना की सूचना मिली तब छात्रों ने पास के बिल्डिंग पर कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। लेकिन काफी आर्थिक नुकसान हुआ। दो दर्जन से अधिक गाड़ियां एवं लाखों रुपए जलकर राख हो गए। घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static