झारखंड में दिवाली से पहले बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढहने से 2 मासूम बच्चों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Sunday, Oct 19, 2025-03:16 PM (IST)

Godda News: झारखंड के गोड्डा में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हो गया है। यहां पानी की टंकी के ढह जाने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पानी की टंकी ढहने से 2 मासूम बच्चों की मौत
मामला जिले के सुंदर पहाड़ी इलाके का है। बताया जा रहा है कि यहां पानी की टंकी अचानक ढह गई। इसकी चपेट में आने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि कल यानी सोमवार को दीवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। दिवाली से ठीक 1 दिन पहले हुए इतने बड़े हादसे ने झकझोर कर रख दिया है। इलाके में मातम छा गया है। दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static