झारखंड के इस गांव में पहुंचा 18 हाथियों का बड़ा झुंड, खूब मचा रहे गदर; पूरे इलाके में धारा 144 लागू

Friday, Nov 21, 2025-05:28 PM (IST)

Gumla News: झारखंड में जंगली हाथियों का झुंड लगातार सक्रिय है। वहीं, बात करें गुमला की तो यहां 18 हाथियों का बड़ा झुंड जतरगड़ी और नदीटोली होते हुए सुपा गांव पहुंच गया। हाथियों के आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

हाथियों के डर से खेती करना जोखिमभरा हो गया है
झुंड में दो छोटे हाथी के बच्चे भी मौजूद हैं। हाथियों को देखने के बाद ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। रात को लोग सो नहीं पा रहे हैं। हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को खराब कर दिया है। जंगली इलाके में 18 हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंचने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के डर से खेती करना जोखिमभरा हो गया है और रातों की नींद हराम हो चुकी है। वहीं, हाथियों के झुंड को देखते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी स्थिति में हाथियों के समीप न जाने की अपील की है।

पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू
वन्यजीव विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भीड़ का हाथियों के इतने करीब जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। खासकर तब जब झुंड में छोटे बच्चे मौजूद हों, क्योंकि ऐसे में पूरी टोली आक्रामक हो जाती है। किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है, इसलिए लोगों को पूरी दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है। वहीं, स्थिति को गंभीर देखते हुए, जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। एसपी ने भी पुलिस के जवानों को इलाके में तैनात कर दिया है ताकि निगरानी रखी जा सके। हालांकि अभी भी ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static