शिवगंगा में भव्य लेजर शो का आयोजन, लोगों को शिवलिंग की स्थापना से जुड़े इतिहास की मिलेगी जानकारी

Wednesday, Jul 24, 2024-10:31 AM (IST)


देवघर : कोरोना काल के 2 वर्ष बाद राजकीय श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन मेले को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शिवगंगा में लेजर शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया ताकि लोगों को शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारी मिल सके।
PunjabKesari
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं को सुख-सुविधा देने के प्रशासन द्वारा हर संभव यत्न किए जा रहे है। श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुखद एहसास की प्राप्ति हो।

PunjabKesari

वहीं उपायुक्त ने बताया कि शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजेक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस अलौकिक लेजर शॉ का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु ले सकेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static