झारखंड में कोरोना टीके की 8.79 लाख खुराक उपलब्ध

5/28/2021 8:46:49 PM

 

रांचीः झारखंड सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए अभी टीके की कुल 879058 खुराक उपलब्ध हैं, जिनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए कुल 714538 खुराक और 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिए 164520 खुराक उपलब्ध हैं।

झारखंड के कोरोना टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी अंजानेयुलु डोडे ने बताया कि राज्य में पैंतालीस वर्ष से अधिक लोगों के लिए भारत सरकार टीके उपलब्ध करवा रही है और उसके लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए टीकों की कोई कमी नहीं है। दूसरी ओर 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिकों के लिए अभी राज्य में कुल 164520 खुराक ही उपलब्ध हैं लिहाजा इस आयुवर्ग के लिए टीकों की कमी है तथा अगले 3 दिनों में यदि नए टीके उपलब्ध नहीं हुए तो इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान रोकना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से केन्द्र सरकार को अवगत करवाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान के लिए और टीके प्राप्त हो जायेंगे। इससे पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्य में टीके का स्टॉक लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है, जो टीके की देश में आवश्यकता को लेकर लगाए गए अनुमान और उसके वितरण को लेकर केन्द्र सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी आज इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके की कुल 7,14,538 खुराक उपलब्ध हैं, जिनमें कोविशील्ड के 468178 खुराक और कोवैक्सीन की 246360 खुराक उपलब्ध हैं। इसमें बताया गया कि इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष के समूह के लिए टीकों की कुल 1,64,520 खुराक उपलब्ध हैं, जिनमें 101810 कोविशील्ड की और 62710 कोवैक्सीन की हैं। डोडे ने बताया कि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 4 से 6 सप्ताह तथा कोविशील्ड की दूसरी खुराक 12 से 16 सप्ताह बाद लगाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static