गिरिडीह से अपहृत हार्डवेयर कारोबारी सहित 6 अपराधी गिरफ्तार, बरामद किया कई सामान

Tuesday, Sep 15, 2020-12:44 PM (IST)

गिरिडीहः झारखंड में गिरिडीह जिले के द्वारपहारी बाजार से अपहृत इलेक्ट्रिक एवं हार्डवेयर कारोबारी हिमांशु मंडल को जिला पुलिस ने हजारीबाग-चतरा के सीमावर्ती इलाके धर्मपुर गांव के बलिया जंगल से बरामद कर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने सोमवार को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीम का गठन किया गया था। लिहाजा, अपहरण की घटना की रात अपहृत के भाई अमृत मंडल को लगातार फिरौती के लिए आ रहे फोन लोकेशन के आधार पर रुपये लेने के लिए आ रहे एक अपराधी शशि साव को अटका में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर बलिया जंगल से पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया गया।

रेणु ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शशि साव, संजय पंडा, दीपक मंडल, अरविंद मंडल, सुकर मंडल और बिमल मंडल शामिल है। इनमें तीन अपराधी शशि साव, दीपक मंडल और पेशेवर अपराधी है। अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल अटिर्गा कार के अलावा एक पिस्तौल एवं पांच मोबाइल को बरामद किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static