मलेशिया में फंसे झारखंड के 50 श्रमिकों की होगी घर वापसी, CM हेमंत ने दिए निर्देश

Thursday, Dec 05, 2024-12:40 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार ने कहा कि हमने मलेशिया में महीनों से फंसे 50 श्रमिकों को वापस राज्य लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मलेशिया की एक निर्माण कंपनी में काम करने वाले इन श्रमिकों के 11 से 18 दिसंबर के बीच राज्य लौटने की उम्मीद है।

एक अधिकारी ने बताया, "उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।" राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को 24 सितंबर को शिकायत मिली थी कि लगभग 70 श्रमिक मलेशिया में फंसे हुए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिकायत में श्रमिकों ने कहा कि उनका वेतन चार महीने से लंबित है और उन्हें भोजन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बयान में कहा गया कि जब यह मामला राज्य के मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू थी, जिसके कारण उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया में देरी हुई। राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 70 श्रमिकों में से 50 झारखंड के हैं, जबकि शेष 20 अन्य राज्यों के हैं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static