चतरा में आज से शुरू 3 दिवसीय इटखोरी महोत्सव, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से हुआ पालन

2/19/2021 6:24:34 PM

चतराः झारखंड में चतरा जिले के ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आज से तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आगाज होगा। राज्य सरकार के विशेष अनुमति के बाद सांकेतिक रूप से आयोजित होने वाले राजकीय महोत्सव का उद्घाटन राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के वर्चुअल भाषण के बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित किया।

प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ मृत्युंजय ने बताया कि महोत्सव का आयोजन सांकेतिक रूप से होगा। इस निमित्त मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों की साज-सज्जा कराते हुए महोत्सव के उद्घाटन की तैयारी पूरी की। महोत्सव को लेकर मंदिर व उसके परिसर को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया। समारोह के दौरान कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करने की अनुमति राज्य सरकार से प्राप्त हुई है। ऐसे में निर्देशों का जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से सख्ती से पालन कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static