बिजली की हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक मिस्त्री समेत 2 की मौत, दो घायल

10/14/2020 12:51:36 PM

गिरिडीहः झारखंड के 2 जिलो में करंट लगने की अलग अलग घटनाओं में 1 लड़की समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोदिह गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार (हाई टेंशन वायर) के संपर्क में आने से मंगलवार को 1 मिस्त्री समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि फुरसोदिह गांव में एक घर में काम के दौरान राजमिस्त्री छड़ सीधा कर रहा था और इसी दौरान छड़ का सम्पर्क ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से हो गया जिससे मिस्त्री और एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मिस्त्री की पहचान जमुना मंडल के रूप में हुई है। मृत श्रमिक की पहचान नहीं की जा सकी है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि पलामू जिले के पांकी थानान्तर्गत बहेरा गांव में मंगलवार शाम करंट लगने से सोलह वर्षीय अंजलि कुमारी की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशोरी दीपावली के मौके पर अपने घर में दीवार की सफाई कर रही थी तभी उसका हाथ नंगे बिजली के तार को स्पर्श कर गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static