तालाब में नहाने के दौरान 2 दोस्त डूबे, गहरे पानी में चले जाने की वजह से हुआ हादसा

Monday, Jul 17, 2023-05:06 PM (IST)

Latehar: झारखंड के लातेहार जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में नहाने के दौरान 2 दोस्त डूब गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के मशहूर सुगा बांध झरने का है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को पलामू के निवासी 8 दोस्त यहां घूमने के लिए आए थे। सभी तालाब में नहा रहे थे। इस दौरान 2 किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए जबकि अन्य दोस्त उन्हें बचाने के प्रयास में बाल-बाल बच गए।

बारेसंर पुलिस थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया, ‘‘दोनों की पहचान आदित्य कुमार वर्मा (19) और अमन कुमार वर्मा (18) के रूप में हुई है।'' उन्होंने बताया कि युवकों के चिल्लाने के बाद स्थानीय ग्रामीण और वन रक्षक परमजीत तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गए और बाद में दोनों के शव बरामद किये गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुगा बांध झरना एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसके बावजूद यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static