Ice-Cream ने सेहत को मुसीबत में डाला! आइसक्रीम खाने के बाद चिपकने लगे जीभ और तालु, 18 से ज्यादा लोग बीमार

Thursday, Feb 06, 2025-01:41 PM (IST)

18 people ill in Koderma after eating icercream: झारखंड के कोडरमा में दूषित आइसक्रीम खाने (Food Poisoning) से 18 लोगों की तबीयत बिगड़ने (18 people ill in Koderma) से हड़कंप मच गया। वहीं इसके बाद सबको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार,घटना चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरागारो की है। घटना के संबंध में बीमार बच्चों व महिलाओं ने बताया कि सभी ने एक आइसक्रीम बेचने वाले से आईसक्रीम खरीद के खाई। आइसक्रीम खाने के थोड़ी देर बाद ही सभी के जीभ व तालु आपस में चिपक (18 people ill in Koderma after eating icercream) गए। सब की ऐसी हालत देख अफरा-तफरी पैदा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनके इलाज करने के बाद दवा देकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

बता दें कि फिलहाल सभी बच्चे व महिलाएं खतरे से बाहर हैं। वहीं आइस क्रीम का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static