Pan Masala Ban: झारखंड में अब नहीं खा पाएंगे पान मसाला, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बैन लगाने के दिए निर्देश

Wednesday, Feb 05, 2025-06:23 PM (IST)

Pan Masala Ban: झारखंड में पान मसाला पर जल्द ही बैन लगने वाला है। इसके लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। दरअसल, बीते मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राज्य में बड़े पैमाने पर कैंसर जांच कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाएगी।

"हमारा इरादा झारखंड को कैंसर मुक्त बनाना है"

यहां आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा, उन्होंने कैंसर की रोकथाम के लिए झारखंड में पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, "राज्य में पान मसाला की खरीद और बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इसे बेचते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।" मंत्री ने कहा कि यदि कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए तो इसका उपचार किया जा सकता है और रोगी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए हमने जांच कार्यक्रम शुरू किया है। हमारा इरादा झारखंड को कैंसर मुक्त बनाना है।" एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कैंसर की जांच की जाएगी। नौ से चौदह वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीका लगाने के लिए पूरे राज्य में एक कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, "झारखंड में सरकारी कैंसर अस्पताल बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को कैंसर के इलाज के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े और उन्हें आर्थिक नुकसान भी न उठाना पड़े।"

"हेमंत सोरेन जल्द ही रिम्स-2 अस्पताल का शिलान्यास करेंगे"

अंसारी ने कहा कि गठबंधन सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जल्द ही रिम्स-2 अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 300 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी और गांवों की सहिया दीदियों को मोटरसाइकिल एंबुलेंस दी जाएंगी, ताकि मरीजों को समय पर अस्पताल लाया जा सके।" उन्होंने कहा कि राज्य में पांच नये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता प्रदान करने वाली लगभग 42,000 सहियाओं को टैबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static