Jharkhand News... नेशनल गेम्स के 18 खेलों में झारखंड के 250 खिलाड़ी और अधिकारी लेंगे भाग
Thursday, Jan 23, 2025-12:43 PM (IST)
रांची: 38 वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए झारखंड का किट लॉन्च और सेंड ऑफ सेरेमनी बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रांची में सम्पन्न हुआ। उत्तराखंड मे 28 जनवरी से 14 फ़रवरी 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे जिसमे झारखण्ड से 18 खेलो के तक़रीबन 250 खिलाडी औऱ अधिकारी भाग लेंगे।
इस अवसर पऱ मुख्य अतिथि के रूप मे खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक पदाधिकारी संदीप कुमार(भा.प्र.से.) मौजूद थे जिन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके पदक जितने की कामना की। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व झारखंड ओलम्पिक एसोसिएशन के वकिंर्ग प्रेसिडेंट शेखर बोस ने सभी अतिथियों, कोच और खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मधुकांत पाठक ने नेशनल गेम्स के औचित्य पर प्रकाश डाला और इस बात की कामना की कि झारखंड के खिलाडी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें और पदक जीते।
कार्यक्रम का संचालन अजय झा ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिवेन्द्र दुबे ने किया। इस अवसर पर विभागीय संयुक्त सचिव राजकिशोर खाखा, डिप्टी डायरेक्टर खेल राजेश कुमार सहित एस के पांडे, चंचल भट्टाचार्य, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, सुमराई टेटे आदि अपनी उपस्थिति थे। उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आयोजित नेशनल गेम्स में आर्चरी, एथलेटिक्स, लॉन बॉल्स, वुशु, हॉकी, हैंडबॉल,बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, मलखम्ब, जूडो, स्विमिंग के साथ साथ साइकिलिंग, मॉडर्न पेंटाथलोंन, शूटिंग, स्क्वायश, ट्रायथलॉन के झारखंड के 250 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। नेशनल गेम्स के विभिन्न दल अपनी आयोजन तिथियों के हिसाब से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।