झारखंड के सैन्य अस्पताल नामकुम में 100 संक्रमित मरीजों का किया गया इलाज

Sunday, May 23, 2021-07:59 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास सफल रहा और भारतीय सेना व स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट टीम वर्क से सैन्य अस्पताल नामकुम में 100 संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया। एमएच नामकुम, कॉकरेल डिवीजन और ब्रह्मास्त्र कोर ने बेहतरीन ढंग से कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल की।

सीएम ने 21 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमितों के इलाज में सैन्य अस्पतालों और मानव बल का इस्तेमाल करने की दिशा में पहल करने का आग्रह सेना के अधिकारियों से किया था। सेना के अस्पतालों को ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर समेत सभी जरूरी चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने की बात मुख्यमंत्री ने कही थी। जिसका प्रतिफल है कि नामकुम स्थित सैन्य अस्पताल में 100 संक्रमित मरीजों का इलाज हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static