दरवाजा खटखटाने की आवाज सुन युवक निकला बाहर तो अपराधी ने गोली मारकर की हत्या

Saturday, Sep 04, 2021-04:55 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर में शुक्रवार को अपराधियों ने घर के बाहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के हाकिम अमीर हसन लेन की है। बताया जा रहा है कि टीएनबी कॉलेज के पीजी वनस्पति विभाग से सेवा निवृत्त प्रोफेसर मोहम्मद साहब अहमद के घर शुक्रवार शाम करीब सवा आठ बजे किसी ने खटखटाया। जब उनके पुत्र सैफ साहब (26) ने दरवाजा खोला तो अपराधी ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद सैफ जमीन पर गिर पड़े।

वहीं गोली की आवाज सुनते ही परिजन बाहर आए तो उन्होंने आनन-फानन में सैफ साहब को मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सैफ भागलपुर में मजरुल हक विश्वविद्यालय में बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्र थे। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना की पुलिस मायागंज अस्पताल पहुंची। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static