सारणः कार और स्कूटी की टक्कर में युवक की मौत, एक अन्य घायल

Tuesday, May 04, 2021-01:24 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

दरअसल, जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी कृष्णा मिश्र का 30 वर्षीय पुत्र रणजीत मिश्र, कार से पुछरी बाजार में लेथ मशीन पर काम कराने जा रहा था। इस दौरान बनियापुर- मलमलिया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 पर कार और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में रणजीत मिश्र और स्कूटी सवार पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं घायलों को जलालपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने रणजीत मिश्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static