भागलपुरः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, एक घायल

Monday, Nov 09, 2020-05:46 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई तथा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के बुद्धुचक थाना क्षेत्र के मोहनपुर गोघट्टा गांव निवासी रामपुकार महतो (35) अपने भाई के साथ कहलगांव बाजार से मोटरसाइकिल से अपने घर गोघट्टा लौट रहा था, तभी रास्ते में मथुरापुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रामपुकार महतो को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक जीप का चालक था। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static