बेगूसरायः शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के साथ हुआ आपसी विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

Wednesday, Oct 07, 2020-03:39 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शराब पार्टी के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं युवक के शव को दरवाजे के पास फेंक दिया।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मालीपुर गांव के वार्ड 04 निवासी कृष्ण कांत पाठक उर्फ कारी पाठक मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गया था, जहां उसका उन लोगों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद उन लोगों ने कारी पाठक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को उसके घर के पास लाकर फेंक दिया। बुधवार सुबह कारी पाठक के घर के सदस्यों ने उसका शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static