1 साल तक यौन शोषण करता रहा युवक, शादी के नाम पर वीडियो वायरल करने की देने लगा धमकी

Monday, Dec 07, 2020-01:46 PM (IST)

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक युवती ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसके गांव का रहने वाला सुरेश चंद्रवंशी का पुत्र अनुराग शादी का झांसा देकर एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। जब उसने शादी करने को कहा तो वह इंकार करते हुए उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके द्वारा खींचे गए फोटो और वीडियो को वह कई लोगों को दिखा भी चुका है। महिला थानाध्यक्ष अनंता कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रावाई करते हुए आरोपी युवक को पांच घंटे के अंदर उसके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static