अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों ने संभाली ट्रेन एवं स्टेशन की कमान
Wednesday, Mar 09, 2022-11:34 AM (IST)

समस्तीपुरः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में मंगलवार को ट्रेन एवं स्टेशन की पूरी कमान महिला रेलकर्मियों ने संभाला।
मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने समस्तीपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों को बताया कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी कार्य में मेहनत एवं लगन से काम करती है। उन्होंने कहा कि रेल मंडल के सभी विभागों मे महिला कर्मचारी कार्यरत है जो सम्मान की बात है।
अग्रवाल ने बताया कि अन्तररष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने दानापुर से जयनगर तक चलने वाली 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन में महिला लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट समेत परिचालन एवं सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों मे महिला कर्मचारियों को लगाया गया है। इस गाड़ी को समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल तथा रेल मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनुजा अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर समस्तीपुर से जयनगर स्टेशन के लिए रवाना किया।