मुजफ्फरपुर के महिला पॉलिटेक्निक की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन

Thursday, Apr 17, 2025-07:33 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में सत्यार्थ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर संस्थान की कुल 31 छात्राओं का चयन किया गया है। चयनित की गई कुल 31 छात्राओं में से 28 फाक्सकॉन कम्पनी के लिए और तीन छात्राओं को सत्यार्थ टेक्नोलॉजी के चुना गया है। फाक्सकॉन में चयनित छात्राओं को बेंगलुरू में तथा सत्यार्थ टेक्नोलॉजी के लिए चयनित तीनों छात्राओं को पटना में योगदान देना होगा।
        
इस समारोह में हुए सकारात्मक संवाद और विभागीय सहयोग के परिणामस्वरूप इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा एवं मौखिक साक्षात्कार के आधार पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की लगभग सभी छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। उधर, फुड प्रोसेसिंग की छात्राओं के लिए भी इन्डस्ट्री मीट में शामिल कम्पनियों के प्लेसमेंट सेल द्वारा समन्वय स्थापित किया जा रहा है और जल्द ही उनके लिए भी विषेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। बता दें कि इससे पूर्व विगत 11 अप्रैल को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव की पहल पर एमआईटी, मुजफ्फरपुर में इन्डस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया था। जिसमें सत्यार्थ टेक्नोलॉजी ने भी भाग लिया था। विभाग ने सभी चयनित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static