Bihar News: छपरा में महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद, रेप कर हत्या की आशंका
Sunday, Aug 27, 2023-10:59 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के पलानीनुमा से शनिवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि थाना क्षेत्र के सकनौली गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी पूजा देवी (26) का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर से बरामद किया गया है। मृतका का पति गत छह माह से बाहर रहकर जीवकोपार्जन का काम करता है जबकि उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे सकनौली गांव में रह रहे थे। सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं होने पर उसने गांव वालों को इसकी जानकारी दी। जब गांव वाले उसके घर पहुंचे तो उसे मृत देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस हत्या के कारणों के खुलासा में जुट गई है। वहीं, आशंका जताई जा रही कि महिला की रेप के बाद हत्या हुई है। उसके शव पर खून के छींटे मिले हैं।