Bihar News: पति से फोन पर हुई कहासुनी तो महिला ने 2 बच्चों संग खाया जहर, तीनों की मौत
1/27/2023 11:17:10 AM

बांका: बिहार में बांका जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने पति से फोन पर कहासुनी होने के बाद अपने 2 बच्चों के साथ जहर खा लिया। वहीं महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी की मौत इलाज के दौरान हो गई।
पारिवारिक कलह के चलते महिला ने उठाया ये कदम
जानकारी के मुताबिक, घटना नवादा जिले के सहायक थाना क्षेत्र की है। महिला का पति कश्मीर में काम करता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 1:00 बजे मां ने पारिवारिक कलह के गुस्से में अपने 2 मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इसके बाद घर से शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और देखते ही देखते मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कोतवाली निवासी गुरुदेव साह की 34 वर्षीय पत्नी चंपा देवी, 8 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई हैं।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद बेटी को गंभीर हालत में आनन-फानन इलाज करवाने के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष दीपक पासवान का कहना है कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतका के परिजनों का बयान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023