कोरोना संक्रमित पाई गई ताइवान से गया घूमने आई महिला, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
Tuesday, Mar 29, 2022-05:51 PM (IST)
पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रख रहा है। अंतरराष्ट्रीय देश से आने वाले लोगों के जांच के क्रम में एक ताइवान की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं उनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
दरअसल, इन दिनों चीन-ताइवान आदि इलाकों में कोरोना काफी कोहराम मचा रहा है। गया से दिल्ली जाने के क्रम में गया एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में ताइवानी महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क होने के साथ महिला का कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। महिला के संपर्क में आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ताइवानी महिला के संपर्क में कुल 8 लोग थे। उनकी भी जांच हुई है। वे लोग निगेटिव है। सरकार के द्वारा महिला का इलाज करवाया जा रहा है। साथ ही महिला का जीओम सिक्सवेसी जांच के लिए डब्ल्यूएचओ भेजा गया है। मंगल पांडे ने कहा कि संक्रमण पर सरकार की पूरी नजर है। अभी बिहार में संक्रमण का केस न के बराबर है।