Supaul News: एसएसबी की बड़ी कार्रवाई...नेपाली शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार

Thursday, Jul 20, 2023-10:47 AM (IST)

सुपौल: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बिहार के सुपौल जिले के बाह्य सीमा चौकी सतना (बीरपुर) ने नेपाली शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है।      

45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 203/01 के पास से प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए बिहार पुलिस के साथस एक संयुक्त गश्त दल का गठन किया गया जो चिन्हित स्थान के पास गश्त करने लगा। कुछ समय उपरांत इसी क्रम में गस्त दल के द्वारा एक महिला को जो की सीमा पार कर नेपाल से आ रही थी। इस दौरान उसे रोका गया उसके पास जो सामान था, उसकी महिला बल कर्मी द्वारा तलाशी ली गई।  

शर्मा ने बताया कि तलाशी में 90 नेपाली बोतल शराब पाई गई। तथपश्चात घटना स्थल पर विधिवत तरीके से जब्ती की कागजी कार्रवाई पूरी की गयी तथा जब्त शराब और महिला को पुलिस थाना बीरपुर के सुपुर्द किया गया। पकड़ी गई महिला की पहचान ममता देवी ( काल्पनिक नाम ) ग्राम- धत्ता टोल वार्ड नो. 06 जिला -सप्तरी (नेपाल) के रूप में की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static