VIDEO: Bihar CM Face: ‘सम्राट’ पर ‘स्मार्ट’ दांव, क्या BJP को सत्ता का ताज दिला पाएंगे सम्राट?

Thursday, May 04, 2023-12:05 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का वक्त है लेकिन अभी से ही बिहार की फिज़ा चुनावी होती जा रही है। बिहार की राजनीति में अभी से बीजेपी की ओर से सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है, लेकिन इन चर्चाओं की वजह क्या है? क्या 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढ लिया है? दरअसल, कहा जा रहा है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी में मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढ लिया है। राजनीतिक गलियारों में अब सम्राट चौधरी को बीजेपी का सीएम फेस के तौर पर पेश किए जाने को लेकर चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static