VIDEO: Bihar Election 2025: क्या वाल्मीकि नगर सीट पर कब्जा कायम रख पाएंगे धीरेंद्र प्रताप सिंह? ।। Valmiki Nagar Assembly Seat
Tuesday, Jan 14, 2025-03:53 PM (IST)
पटनाः बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट भी है। पश्चिम चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है...यह क्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और बिहार के सुदूर उत्तर में स्थित है। बता दें कि परिसीमन के बाद साल 2008 में यह विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया...साल 2010 में इस सीट पर हुए चुनाव में जेडीयू के राजेश सिंह विधायक चुने गए थे, लेकिन 2015 में हुए चुनाव में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन के बावजूद यह सीट महागठबंधन के खाते में नहीं गई। इस सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही थी लेकिन जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई और निर्दलीय उम्मीदवार धीरेंद्र प्रताप सिंह इस सीट से विधायक चुने गए थे.....जबकि कांग्रेस उम्मीदवार इरशाद हुसैन दूसरे नंबर पर रहे थे।