मुजफ्फरपुर: विधवा ने गांव के युवक से रचाई शादी, पंचायत ने सुनाया ये तुगलकी फरमान

Friday, Jul 22, 2022-01:05 PM (IST)

 

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक विधवा ने जब गांव में ही पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ घर बसा लिया तो पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए उन्हें गांव से बाहर जाने का आदेश दे दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

शादी की चर्चा ने गांव में जोड़ पकड़ लिया। इस शादी से आस पड़ोस के लोग दुखी हो गए। 17 जुलाई 2022 को गांव के पंचों ने पंचायत बैठाई। पंचों ने आपसी निर्णय लेते हुए अगामी 25 जुलाई तक जोड़े को गांव छोड़ देने का आदेश दिया। अनुराधा व धर्मेंद्र ने बताया कि टोला निवासी व शिक्षक जयराम साह के नेतृत्व में पंचायती बैठाया गया, जहां हम दोनों को गांव छोड़ने का आदेश दिया गया है। जोड़े ने बताया कि गांव नहीं छोड़ने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

एसएसपी और डीएम को आवेदन देकर न्याय के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है, यह सामाजिक कुरितियां है। वहीं अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि गांव छोड़ने का पंचों द्वारा दिया गया आदेश कानूनन अपराध है। इसके अतिरिक्त मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static