VIDEO: सनकी टीचर कुमुद और सपना के मनमुटाव के बीच गुड़िया की क्यों हुई हत्या, BPSC की तैयारी करने वाली लड़की की मर्डर की इनसाइड स्टोरी
Friday, Aug 15, 2025-02:23 PM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर के शिवाजीनगर में हुए गुड़िया हत्याकांड के पीछे की वजह अब खुल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर कुमुद मृतिका की बड़ी बहन सपना से एकतरफा प्यार करता था। कुमुद किसी भी तरह से सपना को अपना बनाना चाहता था। इस संबंध में वह सपना की छोटी बहन गुड़िया को रास्ते का कांटा मानता था। बार बार वह किसी न किसी तरह से सपना और गुड़िया को जान से मारने की धमकी भी देता था। बताया जा रहा है कि करीब 18 महीने पहले कुमुद की सपना से मुलाकात हुई थी। गुड़िया की बड़ी बहन सपना ने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली थी....