स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्रों को मिला देशी कट्टा, परिसर में मची अफरा-तफरी

Saturday, Jul 30, 2022-05:48 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र स्कूल से मिले देशी कट्टा को लेकर प्रधानाध्यापक को देने पहुंचा। विद्यालय में कट्टा बरामद की सूचना फैलते ही विद्यालय परिसर में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय करियन का है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हर दिन की तरह विद्यालय खोलकर सभी कक्षाओं का संचालन कर रहे थे। दोपहर करीब 11 बजे कुछ विद्यार्थी दौड़ते हुए कार्यालय आए और कहने लगे कक्षा में एक छात्र ने हथियार रखे हुआ है, जिसके बाद सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई।

वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से देसी कट्टा बरामद करते हुए घंटे पूछताछ की। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static