पश्चिम चंपारण के SC-ST थानाध्यक्ष निलंबित, दुष्कर्म मामले में केस दर्ज नहीं करने का आरोप

9/25/2021 2:01:32 PM

बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति के थानाध्यक्ष के पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि चनपटिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई दुष्कर्म की घटना के संदर्भ में पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत दास थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति/ जनजाति, थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने एवं पीड़ित पक्ष को गुमराह करने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया।

उपेन्द्र नाथवर्मा ने बताया कि इसके साथ ही उक्त मामले में लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिस पदाधिकारियों के संबंध में जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके विरोध भी अग्रतर अनुशासनिक एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static