सुशील मोदी को धमकी भरा पत्र देने वाला निकला पश्चिम बंगाल का वकील, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sunday, Oct 23, 2022-01:32 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने की टीम ने आरोपी सुदिप्तो कुमार राय को को पश्चिम बंगाल के बर्धमान से गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं।
वकील ने दी थी धमकी
दरअसल, बीते 20 सितंबर को सुशील मोदी को धमकी भरा पत्र भेजा गया था। सुशील मोदी को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पटना के कदमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा हैं। कि आरोपी सुदिप्तो कुमार राय पेशे से वकील हैं। उसने वहां की कोर्ट में एक कर्मचारी को फंसाने के लिए उसके नाम की चिट्ठी सुशील मोदी को भेजी थी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो आरोपी सुदिप्तो कुमार ने परेशान करने एवं फंसाने के उद्देश्य से धमकी भरा पत्र लिखा था। कहा जा रहा है कि आरोपी ने पहले भी एक दूसरे कर्मी को फंसाने के लिए उसके नाम से मुजफ्फरपुर जेल को उड़ाने की धमकी वाला पत्र भेजा था। वहीं कदमकुआं थाने की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान से सुदिप्तो कुमार राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच में यह भी पता चला कि जिस चंपा सोम के नाम पर से पत्र भेजा गया था। वह भी कोर्ट में क्लर्क का कार्य करती है। आरोपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में 6 से ज्यादा केस दर्ज है।
20 सितंबर को मिली थी धमकी
बता दें कि 20 सितंबर को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को जान मारने की धमकी मिली थी। पत्र के अनुसार उन्हें यह धमकी तृणमूल कांग्रेस के नेता के नाम पर की ओर से मिली है। इसकी जानकारी सुशील कुमार मोदी ट्वीट करके दी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी थी।