बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश के साथ वज्रपात होने के आसार

Wednesday, Sep 08, 2021-02:02 PM (IST)

 

पटनाः बिहार पर भारी बाढ़ का कहर अभी थमा भी नहीं था कि मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं जिससे बिहारवासियों की मुसीबत और भी बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में उठ कहा चक्रवात तेजी से मैदानी भागों में आ रहा है जिस कारण प्रतिदिन बारिश हो रही है।

विभाग अधिकारी ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के बीकानेर और भीलवाड़ व मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। विज्ञानियों ने कहना है कि आज के समय में बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवा आ रही है जो अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है इसलिए तेज बारिश हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static